Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel Postponed: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल स्थगित – यहाँ देखे पूरा मामला

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel Postponed News – ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर 26 जनवरी से शुरू होने वाले शहरी ओलंपिक खेलों को स्थगित (rajiv gandhi shahri olympic khel postponed) कर दिया गया है। अब इसका आयोजन राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के साथ ही किया जाएगा।

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel Postponed News
Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel Postponed News

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023

राजस्थान में आयोजित पहले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की सफलता के बाद गहलोत सरकार ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की घोषणा की। इन खेलों के लिए पंजीकरण 21 दिसंबर से शुरू हो गया था। खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है। अब इन शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन आगामी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के साथ किया जायेगा।

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel Postponed

खेल विभाग द्वारा 26 जनवरी को आयोजित होने वाले शहरी ओलम्पिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है। अब इन खेलों का आयोजन ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के साथ किया जाएगा। खेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी ओलम्पिक खेलों के संबंध में अब तक लगभग नौ लाख पंजीयन हो चुके हैं।

प्रदेश के शहरों में पहली बार होने वाले ओलंपिक खेलों की शुरुआत के लिए 26 जनवरी को अंतिम तिथि तय कर दी गई है। खेलों के प्रबंधन के लिए बॉडी वाइज क्लस्टर बनाए गए हैं। राज्य में 240 शहरी निकाय, 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद और 194 नगर पालिका शामिल हैं, 628 निकाय-वार क्लस्टर बनाए गए हैं।

राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों में सात खेल शामिल हैं। इसमें कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (केवल लड़कियों के लिए), वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल और बास्केटबॉल शामिल हैं।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल स्थगित

शहरी ओलंपिक स्थगित होने के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना मीडिया से दूर रहने लगे। चांदना दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन अर्बन ओलंपिक स्थगित होने के बाद मीडिया कांफ्रेंस भी टाल दी गई। खेल विभाग के अधिकारी भी इस मामले में बात करने से बच रहे हैं। कृष्णा पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज विधानसभा में राजीव गांधी अर्बन ओलम्पिक और रूरल ओलंपिक का अनुरोध किया गया है। इस पर उन्होंने ट्वीट करके सहमति भी जताई थी।

मैं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। शहरी और ग्रामीण ओलंपिक का भव्य आयोजन होगा। इसमें गांव और ढाणी के साथ शहर भी खेलेगा।

Official WebsitenewClick Here
Join Telegram ChannelnewClick Here

Leave a Comment