Blue Aadhar Kya hai:- दोस्तों हम सब जानते हैं कि भारत में अरबों लोग रहते हैं इनमें से ज्यादातर के पास आधार कार्ड है। भारत में हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना ही चाहिए। आपको बता दें कि आधार कार्ड दो अलग-अलग रंगों में आता है – वयस्कों के लिए ब्लैक एंड वाइट जबकि बच्चों के लिए नीले रंग का।
क्या आप जानते हैं कि Blue Aadhar Kya hai? Blue Aadhar Card कार्ड को बाल आधार के नाम से भी जानते हैं। इस आर्टिकल में हम Blue Aadhar Kya hai, Eligibility, Blue Aadhaar Card Kaise Banaye और Blue Aadhaar Card Update Kaise Kare पर डिस्कस करेंगे।
Blue Aadhar Kya hai (ब्लू आधार कार्ड क्या है)
Blue Aadhar कार्ड पांच साल या उससे कम उम्र के बच्चों को जारी किया जाता है। यह कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड के जरिए जारी किया जाता है। नीले आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट जैसी बायोमेट्रिक जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है और इसमें केवल बच्चे की तस्वीर ली जाती है। नीला आधार कार्ड बच्चे के पांच साल का होने तक वैध होता है जिसके बाद जानकारी को अपडेट करने की जरूरत होती है। ब्लू आधार कार्ड के अपडेटेड वर्जन में रेगुलर आधार कार्ड की तरह ही फॉर्मेट और फीचर्स होंगे।
ब्लू आधार कार्ड के लिए पात्रता (Blue Aadhaar Card Eligibility)
ब्लू आधार कार्ड पांच साल या उससे कम उम्र के बच्चों को जारी किया जाता है। माता-पिता की जनसांख्यिकी और तस्वीर के आधार पर बच्चे का आधार सत्यापन किया जाता है। ब्लू आधार कार्ड के लिए बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं ली जाती है।
Blue Aadhaar Card Kaise Banaye
ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता को अपने बच्चे को आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar enrollment center) ले जाना होगा। उन्हें नामांकन फॉर्म (Enrollment Form) भरना होगा और इसे अपने आधार कार्ड के साथ एक दस्तावेज के रूप में जमा करना होगा। माता-पिता को एक फोन नंबर भी देना होगा जिसके लिए ब्लू आधार कार्ड जारी किया जाएगा। ब्लू आधार कार्ड में बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होती है और केवल बच्चे की तस्वीर ली जाती है। Document Verification के बाद रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक मेसेज भेजा जाता है और ब्लू आधार कार्ड 60 दिनों के भीतर जारी किया जाता है।
Blue Aadhaar Card Update Kaise Kare
नीला आधार कार्ड बच्चे के पांच साल का होने तक वैध रहता है। बच्चे के पांच साल का होने के बाद बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करने की जरूरत होती है। ब्लू आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए माता-पिता को Aadhaar enrollment center पर जाकर बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी देनी होगी। बायोमेट्रिक जानकारी में फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल हैं। ब्लू आधार कार्ड के अपडेट होने के बाद इसमें नियमित आधार कार्ड के जैसा फॉर्मेट और फीचर्स होंगे।
जरुरी लिंक्स यहाँ से देखे
Join Telegram for More Updates
Conclusion – निष्कर्ष
ब्लू आधार कार्ड पांच साल या उससे कम उम्र के बच्चों को जारी किए गए आधार कार्ड का एक स्पेशल वर्जन है। ब्लू आधार कार्ड बच्चे के पांच साल का होने तक वैध होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि छोटे बच्चों का फिंगरप्रिंट ठीक है क्या नहीं हो पाता है इसलिए उनको बिना बायोमेट्रिक वाला Blue Aadhaar Card दिया जाता है।
हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख में Blue Aadhar Kya Hai, Blue Aadhaar Card Kaise Banaye और Blue Aadhaar Card Update Kaise Kare इनकी पूरी जानकारी मिल गई होगी।