Custom Vibhag Driver Recruitment 2024: कस्टम विभाग मुंबई कार्यालय द्वारा ड्राइवर के पदों के लिए जारी हुआ भर्ती। अब 10वी पास छात्रों के पास भी होगा रोजगार का अवसर। इच्छुक एवं योग्य छात्र Custom Vibhag के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 22 जनवरी से 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 में कुल 28 पदों पर भर्ती किया जायेगा। इस post के सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Custom Vibhag Driver Recruitment 2024
दोस्तों अभी हालही में Custom Vibhag Recruitment के लिए 28 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आप इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पूर्व Custom Vibhag Driver के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े। Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 तक है।
Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 Overview
Topic | Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 |
Post | Driver |
Vacancy | 28 |
Mode of apply | Offline |
Last date | 20/02/24 |
Official website | mumbaicustomszone1.gov.in |
Eligibility Required for Custom Vibhag Driver Recruitment 2024
Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 में आवेदन करने हेतु निम्नलिखित पात्रता आवश्यक होता है:
- आप भारत के निवासी हो
- आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हो
- आप किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 10 उत्तीर्ण किये हो
- आपके पास कम से कम 3 साल का driving अनुभव होना चाहिए।
Age Required For Custom Vibhag Driver Recruitment 2024
दोस्तों Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 हेतु आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 20 फरवरी 2024 से किया जायेगा।
Documents Required For Custom Vibhag Driver Recruitment 2024
दोस्तों Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 हेतु निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है:
- कक्षा 10 की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- ड्राइविंग अनुभव प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Application Fees For Custom Vibhag Driver Recruitment 2024
दोस्तों कस्टम विभाग में आवेदन करने हेतु आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसे आप निशुल्क आवेदन कर सकते है और ध्यान दे यह एक offline माध्यम से फॉर्म भरा जाता है।
Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 Selection Process
दोस्तों Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा:-
- Written exam
- Driving test
- Motor mechanics information
- Document Verification and Medical
Process of applying in Custom Vibhag Driver Recruitment 2024
Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 में आवेदन करने हेतु निम्नलिखित steps को फॉलो करें :
Step 1: सबसे पहले कस्टम विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके निकाल ले।
Step 2: फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
Step 3: फॉर्म में photo लगाना और signature करना ना भूले।
Step 4: उसके बाद फॉर्म को लिफाफे में डालकर नोटिफिकेशन में बताएं गए address पर भेज दे।
इस प्रकार आप Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते है।
Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 Important Links
Start Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 | 22 January 2024 |
Last Date Offline Application form | 20 February 2024 |
Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
More Info | Click Here |
FAQ ‘s
Q.1: आवेदन फॉर्म को किस पाते पर भेजना है?
Ans : The Deputy Commissioner of Customs, (Personnel & Establishment) Office of the Pr. Chief Commissioner of Customs, New Custom House, Ballard Estate, Mumbai-400001
Q.2: Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 का selection कैसे होगा?
Ans: इसमें तीन चरण में सिलेक्शन होगा:
- Written exam
- Driving test
- Motor mechanics information
- Document Verification and Medical
Q.3: इस post के लिए कितने पदों पर भर्तियां होंगी?
Ans: सिर्फ 28 पदों पर भर्ती होगी।
Q.4: Custom विभाग में वेतन कितना होगा?
Ans: 19000 रुपए से 63200 रुपए तक लेवल 2 के लिए वेतन होगा।
Q.5: आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans: आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 तक है।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते है Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। इस लेख में हमने आपको custom vibhag recruitment से जुडी सभी जानकारी दी है। यदि कोई प्रश्न हो to कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। लेख के अंत तक जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।