Rajasthan School Shiksha Parishad Vacancy 2023 | राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती 2023 – राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने एक बड़ी भरत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. राजस्थान स्कूल परिषद द्वारा सहायक अभियंता और कनिष्ट अभियंता के कुल 170 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. Rajasthan School Shiksha Parishad Vacancy Notification के अनुसार सहायक अभियंता के 11 पद और कनिष्ट अभियंता के 159 पद रखे गये है. इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
Rajasthan School Shiksha Parishad Bharti का ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से शुरू होगा और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2023 रखी गयी है. Rajasthan School Shiksha Parishad Assistant Engineer & Junior Engineer Vacancy में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पोस्ट में दी गयी पूरी जानकारी को पढ़े और फिर आवेदन फॉर्म भरे.
Rajasthan School Shiksha Parishad Vacancy 2023
आयोजक बोर्ड | राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद |
नोटिफिकेशन संख्या | Rajasthan School Shiksha Parishad Vacancy 2023 |
पोस्ट नाम | सहायक अभियंता & कनिष्ट अभियंता |
पदों की संख्या | 170 पद |
केटेगरी | Rajasthan Jobs |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन |
नौकरी की जगह | राजस्थान |
ऑफिसियल वेबसाइट | rajsmsa.nic.in |
ज्वाइन टेलीग्राम | नौकरी हेल्प |
Rajasthan School Shiksha Parishad Vacancy Important Dates
नोटिफिकेशन डेट | 11 जनवरी 2023 |
एप्लीकेशन स्टार्ट डेट | 16 जनवरी 2023 |
एप्लीकेशन लास्ट डेट | 22 जनवरी 2023 |
ऑनलाइन इंटरव्यू डेट | 30 & 31 जनवरी 2023 |
Rajasthan School Shiksha Parishad Bharti 2023 Details
विज्ञापन डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षा संकुल जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर द्वारा जारी Rajasthan School Shiksha Parishad Notification 2023 में दो पदों पर भर्ती की जाएगी जिसकी विस्तृत जानकारी निचे सारणी में दी गयी है:
पद | संख्या |
सहायक अभियंता (Assistant Engineer) | 11 |
कनिष्ट अभियंता (Junior Engineer) | 159 |
कुल पद | 170 |
Rajasthan School Shiksha Parishad Eligibility Criteria 2023
Rajasthan School Shiksha Parishad Age Limit
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती 2023 में सहायक अभियंता के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष रखी गयी है. लेकिंग कनिष्ट अभियंता के पद पर आवेदन करने की आयु सीमा का कोई जिक्र नही किया गया है. इसके लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को एक बार अच्छे से जरुर पढ़े.
Rajasthan School Shiksha Parishad Assistant Engineer & Junior Engineer Education Qualification
Rajasthan School Shiksha Parishad Vacancy Application Fees
वर्ग का नाम (Category) | शुल्क (Fees) |
General/OBC/EWS | Nil |
SC/ST/Female/PWD | Nil |
नोट | राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती में आवेदन निशुल्क रखा गया है |
Rajasthan School Shiksha Parishad Selection Process
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा का आयोजन नही करवाया जायेगा. Rajasthan School Shiksha Parishad Vacancy Online Interview 30 & 31 December 2023 को आयोजित करवाया जायेगा.
Rajasthan School Shiksha Parishad Interview Instructions
- अभ्यर्थियों को यात्रा व्यय एवं अन्य असुविधाओं के दृष्टिगत ऑनलाईन साक्षात्कार Microsoft Team App के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किये जायेंगे ।
- समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप / मोबाईल में Microsoft Team App इन्स्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ यह भी सुनिश्चित करें कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे कैमरा तथा ऑडियों डिवाईस (माईक व स्पीकर ) हो व अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें।
- प्रत्येक अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह ऐसे स्थान पर बैठे जहां पर्याप्त इंटरनेट – स्पीड, विद्युत सप्लाई (पॉवर बैक-अप ) एवं पर्याप्त रोशनी हो । उक्त व्यवस्थाओं से आश्वस्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी स्थान से साक्षात्कार दे सकता है।
- प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में अनुशासित ढंग से ही साक्षात्कार पेनल के समक्ष निर्धारित तिथि को ऑनलाईन उपस्थित होना होगा ।
- ध्यान रहे कि अभ्यर्थी का कैमरा चेहरे पर ही स्थिर रहे एवं फ्रेम अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए।
- जब तक पेनल द्वारा कॉल न किया जाये वे अपना केमरा, माईक, स्पीकर आदि समस्त को बन्द रखे।
- साक्षात्कार पेनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुअल साक्षात्कार रूम में प्रवेश करेगा। अतः समस्त अभ्यर्थी संयम रखें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।
- अभ्यर्थी जहां से ऑनलाईन साक्षात्कार दे रहा है वहां आसपास किसी भी प्रकार की तेज आवाज व व्यवधान नहीं हो, यह सुनिश्चित कर लें ।
- अभ्यर्थी के ई-मेल व मोबाईल नम्बर ( जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा गया है) पर साक्षात्कार दिनांक, स्लॉट समय विवरण और सम्बन्धित पेनल रूम का लिंक भेज दिया जाएगा। अतः अपना ई-मेल / मोबाईल चैक करते रहें।
- अभ्यर्थी का जो नाम आवेदन पत्र में भरा हुआ है उसी नाम से Microsoft Team App में अपने आप रजिस्टर्ड करें, अभ्यर्थी जब वर्चुअल साक्षात्कार रूम में प्रवेश करें तो अभ्यर्थी का नाम में Microsoft Team App में दिखाई देना चाहिए ।
- साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के साथ / पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए ।
How To Fill Rajasthan School Shiksha Parishad Online Form
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए गये विस्तृत आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें:
- ऑफिसियल वेबसाइट rajsmsa.nic.in विजिट करें
- अब ‘Recruitment’ सेक्शन में जाएँ
- यहाँ ‘Rajasthan School Shiksha Parishad Application’ लिंक पर क्लीक करें
- अब आवेदन फॉर्म को सही-सही भर लें
- इसके बाद आवेदन फॉर्म का रिव्यु करके “Submit” कर दे
- अब फॉर्म की ‘Receipt’ का प्रिंट निकल लें
Rajasthan Govt Job Required Documents
सरकारी नौकरी के लिए अक्षर काम आने वाले आवश्यक दस्तावेज |
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र |
2. पहचान पत्र |
3. जाति प्रमाण पत्र |
4. निवास प्रमाण पत्र |
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र |
6. लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो |
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र |
Useful Links
» ज्वाइन टेलीग्राम | » Subscribe YouTube Channel |
» आवेदन करें | » ऑफिसियल नोटिफिकेशन |
» ऑफिसियल वेबसाइट | » Naukri Help |
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती से जुड़े जरुरी सवाल-जवाब
❓राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?
Ans. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2023 से शुरू कर दिए जायेंगे.
❓राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती लास्ट डेट क्या है?
Ans. Rajasthan School Shiksha Parishad Application Last Date 22 जनवरी 2023 रखी गयी है.
❓राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद भर्ती इंटरव्यू कब होगा?
Ans. Rajasthan School Shiksha Parishad Interview 30 & 21 जनवरी 2023 को आयोजित करवाया जायेगा.