Bank PO Kaise Bane जानें पूरी जानकारी

बैंकिंग के क्षेत्र में Bank PO बनना अधिकतर युवाओं का लक्ष्य होता है. हर किसी का सपना होता है कि वह बैंक पीओ (Bank PO) के रूप में अपना करियर बनाएं

आपमें से काफी लोगों को मालूम नहीं होगा कि Bank PO Kise Kahte Hai? बैंक पीओ वह है, जो नकद-लेनदेन, पास बुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा ग्राहकों की खाते की जानकारी रखता है

बैंक पीओ को का पूरा नाम Bank Probationary Officer है. इसे हिंदी में परिवीक्षाधीन अधिकारी कहा जाता है. बैंक पीओ का पद Junior Manager या Assistant Manager की तरह होती है

जानें क्या है Qualification

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में आप स्नातक पास हो.

Bank PO Exam के लिए आवेदन करने के लिए Graduation Degree होनी चाहिए

 तभी आप बैंक पीओ भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं

प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए

बैंक पीओ की परीक्षा आईबीपीएस (IBPS) आयोजित करवाती है. इसकी परीक्षा तीन चरणों में होती है. तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद पीओ की जॉब मिलती है