BOB Online Account Kaise Khole साल 2023 में जानें डिटेल्स

दोस्तों और बैंकों की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा में भी ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सकता है और वो भी जीरो बैलेंस अकाउंट

पहले की तरह खाता खुलवाने के लिए अब ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं है। ना ही फॉर्म भरने की जरूरत है।

अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है तो बहुत आसानी से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हो

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए दो माध्यम हमें उपलब्ध कराया गया है

Bank of Baroda में अकाउंट खोलने के लिए यहाँ हम bob World एप्प का उपयोग करेंगे

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए bob World एप्प इनस्टॉल कर लें। इसका डाउनलोड लिंक यहाँ दे रहे है – लिंक

अब होमपेज पर B3 Plus Account का विकल्प के नीचे Explore Benefites विकल्प को सेलेक्ट कीजिये

इसके बाद B3 Plus Account के फीचर्स दिखाई देंगे। इसे पढ़ें और Apply बटन को चुनें। अब अपना ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर एंटर करें और सभी डिक्लरेशन को सेलेक्ट करे 

अब खाता खोलने के लिए सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Next करें

अब अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर एंटर करना है। फिर Consent को एक्सेप्ट करके Next करें

इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Next कर दें

अब बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच सेलेक्ट करें जिस ब्रांच में आप खाता खुलवाना चाहते है। अब अपना व्यक्तिगत जानकारी भरें। जैसे – पिता का नाम, माता का नाम, नॉमिनी आदि

अगले स्टेप में सर्विस सेलेक्ट करें। जैसे – इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, वर्चुअल डेबिट कार्ड जो भी चाहिए उसे सेलेक्ट करें

इसके बाद आपको वीडियो केवाईसी करनी है और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा