Paytm UPI Lite कैसे काम में ले जाने पूरी जानकारी

Paytm ने भी अपने एप पर UPI LITE की सेवाएं शुरू कर दी हैं। इससे आप बिना PIN डाले, और बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं

यह कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे हैं? इसके बाद हम यह भी जानेंगे कि अपने मोबाइल पर Paytm UPI LITE कैसे चालू कर सकते हैं

बता दें Paytm UPI Lite एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है, जिसमें आप बिना UPI PIN के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती

इससे पेमेंट प्रक्रिया ज्यादा तेज और आसानी से पूरी हो जाती है। यहां तक कि आपके बैंक का सर्वर बिजी रहने पर भी Paytm UPI Lite में मोजूद बैलेंस से पेमेंट किया जा सकता है

जिसमें मौजूद पैसों को आप जब चाहे और जितना चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं

Paytm UPI LITE  का इस्तेमाल करने से आप हर छोटे-छोटे लेन-देन का हिसाब बैंक पासबुक में दर्ज होने की समस्या से भी बच जाते हैं

UPI Lite सिस्टम को भारत सरकार के  National Payments Corporation of India (NPCI) ने निर्माण किया है।

सितंबर 3022 में रिजर्व बैंक ने सरकारी यूपीआई एप BHIM UPI के माध्यम से शुरू किया था

If you like this information then don't forget to share this story