IAS (Indian Administrative Service) यानि भारतीय प्रशासनिक सेवा भारत के सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है । 

IAS ऑफिसर बनने के लिए UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा All India सिविल सर्विस Exam देना होता है जिसके द्वारा भारत के टॉप तीन ऑफिसर IAS, IPS और IFS चुने जाते हैं 

सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी आवेदक का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है ।

ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आपको UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) द्वारा आयोजित CSE (सिविल सर्विस एग्जाम) पास करनी होती है जोकि, तीन चरणों (प्रीलिमिनरी एग्जाम, मैन एग्जाम और इंटरव्यू) में होती है ।

UPSC परीक्षा में आवेदन करने के बाद आपको IAS का पहला चरण, जिसे प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) कहते है इसके दो पेपर होते है ।

दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते है जिन्हे हल करने के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाता है। और हर गलत जवाब पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाती है।

Preliminary Exam को क्लियर करने बाद अब आपको दूसरे चरण यानि कि Main Exam को क्लियर करना होता है ।

जो भी उम्मीदबार दोनों Exam क्लियर कर लेते हैं, उन्हें सिविल सर्विस Exam के अंतिम चरण यानि पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है ।

पर्सनल इंटरव्यू मे पास हो जाने के बाद उनका चयन किया जाता है ।

पर्सनल इंटरव्यू मे पास हो जाने के बाद उनका चयन किया जाता है ।

If you like this information then don't forget to share this story