PAN Card कैसे बनाएं 5 मिनट में, जानें डिटेल्स

पैन कार्ड अभी के समय में एक सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो लगभग सभी फाइनेंस से जुड़े काम-काज में उपयोग में लिया जाता है

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है आप स्वयं ही अपने घर पर बैठकर मात्र 5 मिनट के अंदर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

1. ऑनलाइन पैनकार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL के इस पोर्टल

2. वेबसाइट को खोलने के बाद Online PAN Application के नाम से एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे Apply Online पर क्लिक करने के बाद आपको ये सभी जानकारिया भरनी है

3. इसके बाद एक टोकन नंबर जनरेट होगा जो आपके ईमेल ID पर सेंड हो जायेगा और इसके साथ ही आपको इस Token Number को सेव करके रख देना है और फिर Continue with PAN Application Form पर क्लिक करना है

4. अब आगे आपको Personal Details भरनी है

5. इसके बाद Source of Income क्या है इसके बारे में बताना है, यदि आप जॉब करते है तो Salary के विकल्प पर क्लिक करना है

6. अब अपनी लोकेशन के हिसाब से AO Code (Assessing Officer Code) एंटर करने है

7. इसके बाद Document details वाले सेक्शन में आपको Proof of identity के लिए डॉक्यूमेंट का चयन करना है

8. इसके बाद आपको आधार कार्ड के पहले चार अंक एंटर करने है और जो आपके सभी डिटेल्स भरी है उसे चेक करके Proceed के बटन पर क्लिक करना है

9. आपको पेमेंट करने का विल्कल मिलेगा जिसे आप Paytm, UPI और Debit Card की मदद से कर सकते है

10. PAN Card घर पर मंगवाने के लिए आपको ₹110 का पेमेंट करना हैं

उसके बाद आपकों कुछ दिन में एक सॉफ्ट कॉपी मिल जाएंगी PAN Card की और फिजिकल भी आपको कुछ दिन में घर पर आ जाएगा