Pehchan Patra Kaise Banaye जाने पूरी जानकारी

आज भी देश में बहुत से व्यस्क नागरिक ऐसे है जिनका पहचान पत्र नहीं बना है एवं कई लोगो का खो जाता है या चोरी हो जाता है

जिसे फिर से बनवाने तथा निकलवाने के लिए चक्कर लगाते है जिससे कीमती समय बर्बाद होते है और कई जरूरी काम नहीं कर पाते है

सबसे पहले आपको मोबाइल से पहचान पत्र बनाने के लिए राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट nvsp.in को ओपन करना होगा

अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे

इसके बाद निर्वाचन आयोग का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको login/register के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

इसके बाद अगर आप इस पोर्टल में पहले से लॉगिन है तो मोबाइल नंबर ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर login बटन को सेलेक्ट कर देना है

अगर आप इस पोर्टल में नए उम्मीदवार है तो register as a new user के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे मोबाइल नंबर एवं चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड भरकर send OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भर देना है

इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे अपना नाम ,सरनेम ,ईमेल आईडी एवं पासवर्ड भरकर register के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है

इसके बाद नया वोटर आईडी कार्ड बनानेके लिए forms को भरना है फिर फॉर्म 6 में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर submit कर देना है।

फिर 15 से 20 दिनों के बाद डाक द्वारा आपके पता में पहुँच जायेगा

If you like this information then don't forget to share this story