WhatsApp UPI Payment कैसे करें

व्हाट्सएप एप्लीकेशन से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और उस पर अकाउंट बनाएं

अब एप्लीकेशन ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ दिए गए तीन DOT पर क्लिक करें और उसके बाद दिखाई दे रहे Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद नीचे की तरफ दिखाई दे रहे New Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर आपके फोन में मौजूद सभी कांटेक्ट ओपन हो जाएंगे

आपको ऊपर की तरफ Send to a UPI Id वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

यूपीआई ID डाले जहा आपकों पेमेंट भेजना है

अगले स्टेप में आपको अमाउंट भरने का ऑप्शन आ जाएगा। उसमें आप उतना अमाउंट डालें, जितना कि आप सामने वाले व्यक्ति को ट्रांसफर करना चाहते हैं

Amount भरने के बाद आपको Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

यूपीआई आईडी इंटर करते ही कुछ ही सेकंड के अंदर आपकी पेमेंट हो जाएगी

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया को पूरी करके आप व्हाट्सएप से किसी भी अन्य व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

If you like this information then don't forget to share this story