PAN Card Kaise Download kare जानें Hindi में

दोस्तों बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है। जमीन-जायदाद, प्रॉपर्टी या ज्वैलरी से जुड़े महंगे सौदों में भी पैन कार्ड डिटेल्स देने पड़ते हैं।

आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने के लिए वेबसाइट का एड्रेस है- www.incometax.gov.in होमपेज पर बाईं तरफ Quick Links की लिस्ट दिखती है

 इसमें थोड़ा नीचे जाने पर Instant E-PAN का लिंक दिखता है, उस पर क्लिक कर दीजिए

Enter Aadhaar Number खाली बॉक्स में, अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाल दीजिए

I confirm that खाली चेक बॉक्स में टिक ☑ करके सहमति देना है कि आप आधार नंबर के माध्यम से पैन कार्ड बनाने के लिए जरूरी शर्तें पूरी करते हैं

OTP Validation: आपके मोबाइल पर ओटीपी सत्यापन (OTP Validation) के लिए कुछ शर्तें दिखेंगी। इन्हें पढ़ लीजिए और नीचे

आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर, एक 6 अंको का OTP नंबर आएगा। उसे Enter the OTP के सामने मौजूद खाली बक्सों में भर दीजिए

आपके आधार कार्ड वाले पर्सनल डीटेल्स, स्क्रीन पर दिखते हैं। जैसे कि फोटो, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस वगैरह