2023 में Online ITR Kaise Bhare
जानें पूरी Process
दोस्तों इनकम टैक्स रिटर्न भरने की शुरुआत ई-फिलिंग
पोर्टल में लॉग-इन करके होगी
सबसे पहले आपको अपने यूजर आईडी
और पासवर्ड से लॉग-इन करें
-
डैशबोर्ड पर 'ई-फाइल' पर क्लिक करें, फिर 'आयकर रिटर्न' पर जाएं और 'आयकर
रिटर्न दाखिल करें' ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद 'अससेसमेंट ईयर' चुनना है
और फिर 'जारी रखें' पर क्लिक करें
इसके बाद 'अससेसमेंट ईयर' चुनना है
और फिर 'जारी रखें' पर क्लिक करें
फिर 'ऑनलाइन' फिलिंग मोड को चुनें
और फिर 'आगे बढ़ें' के ऑप्शन को दबाएं
स्क्रीन पर कुछ सवाल आएंगे, उनका जवाब अपने हिसाब से दें और
फिर 'जारी रखें' के ऑप्शन को चुनें
जरूरी आंकड़े भरें और हर सेक्शन के बाद दिए गए 'कन्फर्म'
ऑप्शन पर क्लिक करें
आपकी आय कितनी है और कटौती के आंकड़े क्या हैं, ये अलग-अलग
भरें और किसी भी सेक्शन को अधूरा न छोड़ें
अगर टैक्स लायबिलिटी है तो उसके भुगतान के लिए ऑप्शन चुनें और
अगर ऐसा नहीं है तो 'प्रीव्यू रिटर्न' को सिलेक्ट करें
फिर प्रोसीड करके आप अपना
आईटीआर दाखिल कर सकते हैं
Learn more