Twitter ने बिना सब्सक्रिप्शन वाले कई यूजर्स को bluetick लौटाया

Twitter ने रविवार सुबह उन लोगों के ब्लू वैरिफिकेशन बैज लौटा दिए जिनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दो दिन पहले यानी 21 अप्रैल को ट्विटर ने उस सभी के ब्लू टिक हटा दिए थे जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है।

हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि यूजर्स को ब्लू बैज वापस मिलना कोई ग्लिच है या नहीं।

कई ऑफिशियल मीडिया अकाउंट को भी सब्सक्रिप्शन लिए बिना ब्लू टिक वापस मिल गया है। इसमें AFP, न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे ग्रुप शामिल है।

J&K के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी ब्लू टिक वापस आ गया है।

इनमें एक्टर अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। जिन्होंने खुद ट्विटर पर ब्लू टिक लिए जाने की जानकारी दी।

हालांकि ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डॉर्सी को उनका ब्लू टिक वापस नहीं मिला है।जबकि डॉर्सी के ट्विटर पर 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

If you like this information then don't forget to share this story