World Water Day 2023

बता दें पानी की बर्बादी को रोकने और लोगों को इसका महत्‍व समझाने के उद्देश्‍य से ये दिन मनाया जाता है

हर साल इस दिन की एक थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 में विश्‍व जल दिवस की थीम (World Water Day 2023 Theme) Accelerating Change यानी 'परिवर्तन में तेजी' निर्धारित की गई है

साल 1992 में ब्राजील के रियो द जेनेरियो में 'पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन' आयोजित किया गया था

जल के महत्‍व के साथ व्‍यक्ति को तेजी से गहराते जल संकट की वजह को भी समझना होगा, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके

इस मामले में पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो आज के समय में विकास के नाम पर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाई जाती हैं

वहीं साल 1995 में वर्ल्ड बैंक के इस्माइल सेराग्लेडिन ने पानी के वैश्विक संकट पर कहा था कि इस शताब्दी में तेल के लिए युद्ध हुआ लेकिन अगली शताब्दी की लड़ाई पानी के लिए होगी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी एक बार अपने भाषण के दौरान लोगों को चेताते हुए कहा था 

कि ध्यान रहे कि आग पानी में भी लगती है और कहीं ऐसा न हो कि अगला विश्वयुद्ध पानी के मसले पर हो

If you like this information then don't forget to share this story