YouTube VRS Program | YouTube Viewers Revenue Share Program:- दोस्तों यूट्यूब के सभी यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है। यूट्यूब भारत में जल्द ही YouTube Viewers Revenue Share Program India लेकर आ रहा है। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है और इसे 100 चैनल पर लागु किया जायेगा.
आपको पता होगा कि यूट्यूब पर जब कोई Creator वीडियो अपलोड करता है और अपने चैनल को मोनेटाइज करता है तो जब उसके वीडियो पर विज्ञापन आते थे तो उससे होने वाले कमाई का 55% हिस्सा वीडियो बनाने वाले को दिया जाता था। अब यूट्यूब कुछ समय बाद यह प्रोग्राम दर्शकों के लिए भी शुरू करेगा।
YouTube Viewers Revenue Share Program India की बात करो तो इस प्रोग्राम के लांच होने के बाद जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखेंगे तो उस पर विज्ञापन से होने वाली कमाई का 10% हिस्सा Viewer को यानी आपको मिलेगा। इससे पहले यूट्यूब कमाई का 55% Creator को देता था और 45% स्वयं रख लेता था।
YouTube Viewers Revenue Share Program India
YouTube ने भारत में एक VRS Program (Viewers Revenue Sharing Progarm) लॉन्च किया है। इसके जरिए दर्शकों को वीडियो देखकर पैसा कमाने का मौका मिलेगा। पहले YouTube का केवल एक प्रोग्राम था YouTube Partner Program (YPP) जिससे वीडियो निर्माता कमाई करते थे। YouTube VRS Program in India की शुरुआत के साथ अब Viewers भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
YouTube Viewers Revenue Share Program India जल्द ही लांच किया जाएगा। इसके बाद यूट्यूब विज्ञापन से कितनी कमाई करता है उसका 10% हिस्सा वीडियो देखने वाले को दिया जाएगा। इससे पहले यूट्यूब कमाई का 45% हिस्सा वीडियो निर्माताओं के साथ शेयर करता था और 45% हिस्सा अपने लिए रखा था। इस नए कार्यक्रम के साथ YouTube Users अपने पसंदीदा वीडियो का आनंद लेते हुए Earning भी कर पाएंगे।
YouTube VRS Program India
YouTube VRS Program प्रोग्राम का बीटा वर्जन अमेरिका में लॉन्च किया गया था जिसे बहुत ही बढ़िया रिस्पांस मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो YouTube Viewers Revenue Share Program USA के अंतर्गत यूट्यूब व्यूज में 200 गुना की बढ़ोतरी देखी गई। इसके बाद यूट्यूब से भारत में दोहराने की उम्मीद कर रहा है क्योंकि भारत में YouTube का बहुत ही बड़ा यूजर बेस है।
Benefits of YouTube Viewers Revenue Share Program India
YouTube VRS Program in India से दर्शकों और क्रिएटर्स दोनों को फायदा होगा। जब हम यूट्यूब देखेंगे तो हमें भी पैसा मिलेगा और ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा यूट्यूब पर वीडियो देखेंगे जिसके कारण क्रिएटर्स के वीडियोस पर व्यूज भी बढ़ने लगेंगे। इस तरह YouTube Viewers Revenue Share Program India से सबका फायदा होगा। इस प्रोग्राम से हाई क्वालिटी वाली वीडियो बनाने को मोटिवेशन मिलेगा जो अधिक दर्शकों को आकर्षित करेगी। India में VRS Program की शुरुआत Online Content Creation की दिशा में बड़ा कदम है। यह दर्शकों के लिए Income करने के नए रास्ते खोलेगा।
अमेरिका में एक आदमी ने स्क्रीनशॉट अपलोड करके बताया कि उसने 1 महीने में इस प्रोग्राम से $200 की कमाई की है। हम जानते हैं कि अमेरिका में वीडियो पर ज्यादा CPC मिलता है जिसके कारण कमाई भी ज्यादा होती है। भारत में इतनी ज्यादा अर्निंग की उम्मीद तो नहीं की जा सकती लेकिन फिर भी हम इस फीचर के लॉन्च होने का इंतजार करेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक्स – अब युट्यूब पर विडियो देख का पैसे कमायें
Join Telegram for More Updates
निष्कर्ष- अब युट्यूब पर विडियो देख का पैसे कमायें
दोस्तों हम रोजाना यूट्यूब पर Videos देखते हैं और इस दौरान Ads से लड़ाई करनी पड़ती है। कई बार बड़े विज्ञापन हमें परेशान करते हैं लेकिन अगर इन्हें देखने के बदले में पैसे मिलते हो तो आप भी खुशी-खुशी देखेंगे। जब आप विज्ञापन देखेंगे तो कंपनी का भी फायदा होगा। यह सिस्टम YouTube Viewers Revenue Share Program India लॉन्च होने के बाद लागू होगा। अब यार पूरा आर्टिकल पढ़ लिया है तो इसे शेयर भी कर दो।