Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

12th Ke Baad Kya Kare: जिंदगी में सक्सेस होना है तो जान ले 12वीं के बाद के यह करियर विकल्प

12th Ke Baad Kya Kare | Career Option After 12th Pass – आपने अभी-अभी 12वीं की परीक्षा दी है तो अब आपके दिमाग में सबसे बड़ा सवाल उठता होगा है कि 12th Ke Baad Kya Kare? यह एक ऐसा सवाल है जो हर छात्र को 12वीं पास करने के बाद परेशान करता है। 

सही करियर का रास्ता चुनना मुश्किल होता है, खासकर जब आपको बड़ी संख्या में कोर्सेस और करियर ऑप्शन में से चुनना हो। ऐसे में हमने यह लेख आपके लिए लिखा है जहां हम 12th Ke Baad Kya Kare और Career Option After 12th की जानकारी देंगे।

12th Ke Baad Kya Kare - Career Options after 12th Pass
12th Ke Baad Kya Kare – Career Options after 12th Pass

12th Ke Baad Kya Kare

12वीं पास करने के बाद सबसे पहले मन में यह सवाल आता है कि हायर स्टडी के लिए कौन सी स्ट्रीम चुनें। अपनी रुचि के अनुरूप एक स्ट्रीम चुनना होता है। 

आप तीन स्ट्रीम- Science, Commerce और Arts में से सेलेक्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो 12th के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर सकते हैं और साथ-साथ आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

12th Arts Ke Baad Kya Kare

12th Arts Ke Baad Kya Kare
12th Arts Ke Baad Kya Kare

कई छात्रों का मानना ​​है कि आर्ट्स स्ट्रीम लेने से समृद्ध करियर नहीं बनेगा लेकिन यह सच नहीं है। 12वीं के बाद आर्ट्स को चुनने वाले छात्रों के लिए करियर के ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। 

12वीं आर्ट्स पूरा करने वाले छात्रों के लिए कुछ लोकप्रिय करियर विकल्प नीचे दिए गए हैं। आप इनमे से किसी भी एक फील्ड में BA या कोई अन्य डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

  1. Journalism (पत्रकारिता)
  2. Law (कानून)
  3. Fashion Designing (फैशन डिजाइनिंग)
  4. Hotel Management (होटल प्रबंधन)
  5. Social Work (सामाजिक कार्य)

12th Science Ke Baad Kya Kare

12th Science Ke Baad Kya Kare
12th Science Ke Baad Kya Kare

साइंस के छात्रों के पास ढेर सारे Career Option After 12th उपलब्ध हैं। नीचे 12वीं साइंस पास करने वाले छात्रों के लिए कुछ पॉपुलर करियर ऑप्शन दिए गए हैं।

▶️ इंजीनियरिंग: जो छात्र इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं वे 12वीं साइंस के बाद B Tech कर सकते हैं।

▶️ मेडिकल: जो छात्र मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वे 12वीं साइंस के बाद NEET की परीक्षा क्रैक करके MBBS कर सकते हैं या BDS कर सकते हैं।

▶️ बायोटेक्नोलॉजी: बायोटेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले छात्र 12वीं साइंस के बाद बायो टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री लेकर अपना करियर बना सकते हैं।

▶️ फार्मेसी: फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में इंटरेस्ट रखने वाले छात्र 12वीं साइंस के बाद फार्मेसी में करियर बना सकते हैं। इसके लिए आप B.Pharma या D.Pharma कर सकते हैं।

▶️ आर्किटेक्चर: जिन विद्यार्थियों को डिजाइनिंग और प्लानिंग पसंद है वे 12वीं साइंस के बाद आर्किटेक्चर में अपना भविष्य बना सकते हैं।

12th Commerce Ke Baad Kya Kare

12th Commerce Ke Baad Kya Kare
12th Commerce Ke Baad Kya Kare

कॉमर्स के छात्रों के पास भी 12वीं के बाद करियर के बहुत से ऑप्शन मौजूद है जिनमें सबसे फेमस कोर्स B.Com है। इसके अलावा छात्रों के लिए कुछ Career Option After 12th Commerce नीचे बताये गये हैं।

⏺️ चार्टर्ड अकाउंटेंसी: अकाउंटिंग और फाइनेंस में रुचि रखने वाले छात्र 12वीं कॉमर्स के बाद CA में करियर बना सकते हैं।

⏺️ कंपनी सेक्रेटरी: कॉरपोरेट लॉ में रुचि रखने वाले छात्र 12वीं कॉमर्स के बाद कंपनी सेक्रेटरी के रूप में करियर बना सकते हैं।

⏺️ बीबीए: जो छात्र मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं वे 12वीं कॉमर्स के बाद BBA कर सकते हैं।

⏺️ बैंकिंग और बीमा: बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में इंटरेस्ट रखने वाले छात्र 12वीं कॉमर्स के बाद बैंकिंग और बीमा में अपना करियर बना सकते हैं।

⏺️ अर्थशास्त्र: अगर आपको अर्थशास्त्र पसंद है तो आप 12वीं कॉमर्स के बाद Economics में डिग्री ले सकते हैं।

Government Job Ki Preparation After 12th

भारत में जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पूरी कर ली है उनके लिए सरकारी नौकरी के कई मौके हैं। आप 12वीं पास करने के बाद में निम्नलिखित परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

1️⃣ Indian Army: भारतीय सेना 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी के विभिन्न अवसर प्रदान करती है। उपलब्ध पदों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट, ट्रेड्समैन आदि शामिल हैं।

2️⃣ Indian Navy: 12वीं पास उम्मीदवार भारतीय नौसेना में सेलर, आर्टिफिसर अपरेंटिस, सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और मैट्रिक रिक्रूट आदि पदों पर जॉब पा सकते हैं।

3️⃣ Indian Air Force: भारतीय वायु सेना 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी के विभिन्न अवसर प्रदान करती है। इसमें Airman Group X और Group Y के पद मिलते हैं।

4️⃣ Staff Selection Commission (SSC): SSC 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। यह लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) आदि परीक्षाओं का आयोजन करता है।

5️⃣ Railway Recruitment Board (RRB): रेलवे भर्ती बोर्ड 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सहायक लोको पायलट, तकनीशियन और ग्रुप डी पदों के लिए परिक्षा आयोजित करवाता है।

6️⃣ Banking Sector: भारत में कई सरकारी बैंक क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर एसोसिएट्स जैसे पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती भी करते हैं।

7️⃣ Post Office: भारतीय डाकघर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी के पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन की भर्ती निकालता है।

निष्कर्ष – 12th Ke Baad Kya Kare

साथियों इस पोस्ट में हमने आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद क्या-क्या कर सकते है इन सभी विकल्पों के बारे में जानकारी शेयर की है. आप अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए जो भी विकल्प चुने अपने इच्छा और अपने पढने की शक्ति के अनुसार चुने. किसी के कहने पर कोई भी करियर ऑप्शन न चुने. 

और इसी प्रकार के करियर ज्ञान पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group व Telegram चैनल को जरुर ज्वाइन करें. यहाँ हम रोजाना अच्छे अच्छे जॉब के व सरकारी योजनाओं के अपडेट शेयर करते है. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें