Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Aadhar Mapping – करिये अपने बैंक खाते को सुरक्षित Aaadhar Mapping के माध्यम से, यहां जाने कैसे होता है

What is Aadhaar Mapping: दोस्तों, आज के समय मे आधार कार्ड हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हर सरकारी काम के लिए हमें आधार कार्ड की जरुरत होती है। आधार कार्ड सिर्फ एक कार्ड नहीं बल्कि हमारा पहचान पत्र है।

Aadhar Mapping
Aadhar Mapping

आइये जानते है की Aadhaar Mapping क्या है, क्यों जरुरी है तथा Aadhaar Mapping करने का तरीका क्या है। सभी जानकारी के लिए लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहें।

What is Aadhaar Mapping

Aadhaar Mapping एक प्रक्रिया है जिसके तहत आपके आधार के सभी जानकारी को जैसे नाम, जन्मतिथि, बायोमेट्रिक detail आदि को एकत्रित किया जाता है। इसके मदद से किसी भी bank को आधार कार्ड से लिंक किया जाता है। NPCI के माध्यम से आधार नंबर को bank से लिंक किया जाता है।

What is Aadhar Seeding

Aadhar Seeding CCTV की तरह होता है। इसके तहत इस बात को सुनिश्चित किया जाता है की कहीं कोई व्यक्ति आपके जगह आपके हिस्से का लाभ तो नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं यदि कोई आपके aadhar कार्ड से लाभ लेने के लिए आपका फर्जी सिग्नेचर करके पैसे लेने की कोशिश करता है तो ऐसे मे वो पैसे सीधे आपके खाते मे ट्रांसफर कर दिए जाते है।

Why Aadhaar Mapping is Necessary

Aadhaar Mapping की आवश्यकता निम्नलिखित के लिए है :

  • Bank खाते से यदि aadhar लिंक नहीं होगा तो आपका bank खाता बंद हो जायेगा।
  • किसी भी सरकारी yojana के लिए आधार कार्ड का bank से लिंक होना जरुरी है।
  • Aadhaar Mapping आपके bank account को सुरक्षित रखने मे सहयता प्रदान करता है।
  • Pan card और mobile से aadhar लिंक होना जरुरी है।

Process to Check Aadhaar Mapping Status Check

Aadhaar Mapping करने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: होम पेज पर आपको Aadhar Service के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: उसके बाद आपको Check Aadhaar to Bank Account Linking Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4: अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

Step 5: अब आपसे आपका आधार नंबर माँगा जायेगा उसे दर्ज करें।

Step 6: आधार नंबर भर के कैप्चा कोड डाले।

Step 7: अब आपके आधार नंबर से लिंक mobile नंबर पर otp जायेगा और उसे भर देना है।

Step 8: अब फिर से UIDAI पर जाकर login करें।

Step 9: यदि आपका bank account आधार से लिंक होगा तो आपके स्क्रीन पर मैसेज आएगा ”Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”.

Important Links for Aadhaar Mapping

Official WebsiteClick Here
Direct Link To Check Mapping Status Through UIDAI PortalClick Here
More InfoClick Here

FAQs

Q.1: आधार से bank mapping कैसे करें?

Ans: इसकी जानकारी हमने ऊपर लेख मे दिया है देख ले।

Q.2: Adhar Mapping कहाँ कहाँ करना आवश्यक है?

Ans: बैंक, पैन कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि।

Q.3: Aadhar Mapping के क्या लाभ है?

Ans: Aadhar Mapping का लाभ हम सरकारी yojana का लाभ लेने और बैंक खाते को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको Aadhar Mapping के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गया होगा। इस लेख मे हमने आपको बताया की What Is Aadhar Mapping, क्यों आवश्यक है, आधार मैपिंग करने का process क्या है। यदि आप कोई प्रश्न पूछना कहते है तो कमैंट्स बॉक्स मे अवश्य बताएं। लेख के अंत तक जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें