BOB WhatsApp Banking Service- आजकल जब आप लगभग सारी सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं और लगभग हर कोई WhatsApp इस्तेमाल करता है तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपको बहुत सी बैंकिंग सुविधाएं घर बैठे उपल्ब्ध करवाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को बैंकिंग से संबंधित हर छोटे काम के लिए बैंक की ब्रांच में नहीं जाना पड़ता। हालांकि कई अन्य बैंक भी अपने ग्राहकों को इस तरह की सुविधाएं दे रहे हैं।
हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप BOB WhatsApp Banking Service कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ये सुविधा इस्तेमाल करने के लिए आपका WhatsApp नंबर और BOB बैंक अकाउंट का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए।
BOB WhatsApp Banking Service कैसे एक्टिव करें
BOB WhatsApp Banking Service को एक्टिव करना बहुत आसान है। आपको अपने मोबाइल फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में 8433888777 नंबर को सेव करना है और फिर WhatsApp पर “Hi” मैसेज लिखकर भेजना है। बस कुछ ही सेकंड्स में आपकी BOB WhatsApp Banking Service ऐक्टिव हो जाएगी।
BOB WhatsApp Banking Service में आप कौन-कौन सी सुविधा प्राप्त होगी
BOB WhatsApp Banking Service से आप निम्नलिखित सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं:
- अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक करना
- लास्ट ट्रांजेक्शन चेक करना
- अवेलेबल बैलेंस चेक कर सकते हैं
- आप अपने बैंक खाते से भुगतान के लिए आवेदन किए हुए चेक का स्टेटस भी देख सकते हैं
- चेक बुक डिलीवरी का स्टेटस चेक कर सकते हैं
- यदि आप बैंक अकाउंट से संबंधित अपना ईमेल एड्रेस भूल गए हैं तो BOB WhatsApp Banking Service से आप वो भी चेक कर सकते हैं
- आप BOB WhatsApp Banking Service का इस्तेमाल करके चेक बुक के लिए भी आवेदन कर सकते हैं
- अगर आपका डेबिट कार्ड गुम हो जाए तो BOB WhatsApp Banking Service का इस्तेमाल करके आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं
- इसके अलावा BOB WhatsApp Banking Service के माध्यम से आप इन्वेस्टमेंट और बचत के विभिन्न विकल्पों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
BOB WhatsApp Banking Service कैसे रजिस्टर और इस्तेमाल करें
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में 8433888777 नंबर को सेव करें।
स्टेप 2: अब इस नंबर पर “Hi” मैसेज भेज दें।
स्टेप 3: निर्देशानुसार, भाषा का चयन करें।
स्टेप 4: आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को मैसेज बॉक्स में टाइप करके भेजें।
स्टेप 5: अगर आप BOB अपडेटस प्राप्त करना चाहते हैं तो “Yes” ऑप्शन पर क्लिक करें वरना “No” ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपको जो मैसेज प्राप्त हुआ है उसमें दी गई जानकारी के अनुसार आपको जो सुविधा इस्तेमाल करनी हो उसका नंबर मैसेज बॉक्स में टाइप करके भेजें।
स्टेप 7: इस तरह आप घर बैठे BOB WhatsApp Banking Service का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट, लास्ट ट्रांजेक्शन और अवेलेबल बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल करके चेक बुक के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स – बैंक ऑफ़ बड़ो बड़ोदा WhatsApp बैंकिंग चालू करें
FAQs – बैंक ऑफ़ बड़ो बड़ोदा WhatsApp बैंकिंग चालू करें
Q. BOB WhatsApp Banking Service को इस्तेमाल करने के लिए कौन से नंबर पर मैसेज करना है?
Ans: BOB WhatsApp Banking Service को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में 8433888777 नंबर को सेव करके इस नंबर पर “Hi” मैसेज करना है।
निष्कर्ष- Bank Of Baroda WhatsApp Banking Service Activate 2023
इस आर्टिकल में हमने आपको BOB WhatsApp Banking Service के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी उपल्ब्ध करवाई है। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को अपने मित्रों व परिजनों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से समय-समय पर आपको ऐसी विभिन्न महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे।