Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

PayTm Full KYC Kaise Kare: अगर आपको भी PayTm पर बिना लिमिट के पैसा भेजना है तो Full KYC जरुर कर लें

PayTM Full KYC Kaise Kare in Hindi:- दोस्तों हम सब जानते हैं कि पेटीएम भारत में एक फेमस डिजिटल वॉलेट सर्विस है। इसमें कुछ समय पहले Paytm Bank भी लांच किया था। पेटीएम बैंक को लांच करते पेटीएम ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए PayTM Full KYC को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया। 

यदि आपने अब तक पेटीएम एप की केवाईसी नहीं की है तो आपको जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए। इस लेख में हम आसान शब्दों में Paytm Full KYC Kaise Kare की प्रक्रिया बताने वाले हैं।

PayTm Full KYC Kaise Kare Step by Step Process
PayTm Full KYC Kaise Kare Step by Step Process

जानें क्या है केवाईसी (What Is KYC in Hindi)

केवाईसी का मतलब Know Your Customer होता है। 

जब कोई कंपनी अपने ग्राहकों की पर्सनल जानकारी को वेरीफाई करती है तो इस प्रक्रिया को केवाईसी कहा जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार पेटीएम सहित भारत के सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए केवाईसी अनिवार्य है।

आपको हर यूपीआई एप के अंदर वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए केवाईसी करना होता है लेकिन इस आर्टिकल में हमने केवल Paytm Full KYC Kaise Kare यही बताया है।

पेटीएम केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Paytm Full KYC)

पेटीएम केवाईसी पूरा करने के लिए आपको अपनी पहचान और पते का प्रमाण देना होगा। यहां उन दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है जिनमें से किसी एक का इस्तेमाल पेटीएम केवाईसी के लिए कर सकते हैं।

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आई कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. पैन कार्ड

अगर आपके पास आधार कार्ड है और उसमें लिंक मोबाइल नंबर भी आपके पास है तो मेरी सलाह यही है कि आप केवाईसी के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।

पेटीएम केवाईसी के लिए पात्रता (Eligibility for Paytm Full KYC)

Paytm का कोई भी यूजर अपनी पहचान और पता प्रमाण प्रदान करके अपना केवाईसी पूरा कर सकता है। पेटीएम पर केवाईसी करने के खिलाफ ही हो कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप अपने परिवार के किसी व्यक्ति के डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके Paytm Full KYC कर सकते हैं।

Paytm Full KYC Kaise Kare (Step By Step Process)

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि Paytm Full KYC Kaise Kare तो अपना पेटीएम केवाईसी पूरा करने के लिए Step By Step प्रोसेस यहां दिया गया है:

Step 1:- अपना पेटीएम पेमेंट वॉलेट ऐप खोलें और KYC विकल्प पर क्लिक करें।

Step 2:- Complete Your KYC पेज पर अपना नाम और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं।

Step 3:- नियम और शर्तों से सहमत हों और Proceed पर क्लिक करें।

Step 4:- यदि आप अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर रहे हैं तो दस्तावेज़ की डिटेल्स दर्ज करें और दस्तावेज़ की एक क्लीयर फोटो अपलोड करें।

Step 5:- डिटेल्स भरने के बाद पेटीएम आपके दस्तावेजों को वेरीफाई करेगा और आपका केवाईसी पूरा करेगा।

Step 6:- इस तरह आप Paytm Full KYC Kaise Kare यह जान चुके हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स 

Complete PayTm Full KYC here

Official Website 

Join Telegram for More Updates

निष्कर्ष – पेटीएम फुल KYC कैसे करे 

अगर आप पेटीएम पर अपने वॉलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं या पेटीएम बैंक में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको Paytm Full KYC करना ही पड़ेगा। आपकी सुविधा के लिए हमने इस आर्टिकल में Paytm Full KYC Kaise Kare इसकी प्रक्रिया बताई है।

यदि आपके मन में अभी भी पेटीएम केवाईसी से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके हर सवाल का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें