Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

SBI Bank CSP/BC Kaise Le: SBI ग्राहक सेवा केंद्र लेकर महीने का कमाए ₹1 लाख रूपये तक

SBI Bank CSP/BC Kaise Le – बहुत से युवा अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं परंतु बिज़नेस की ज्यादा समझ न होने की वजह से ऐसा करने से डरते हैं। इतने सारे करियर विकल्प होने के बावजूद भी कभी–कभी युवा यही तय नहीं कर पाते कि उनके लिए कौन सा विकल्प ज्यादा बेहतर रहेगा। 

ऐसे में SBI CSP (Customer Service Point) एक ऐसा विकल्प है जिससे आप आसानी से हर महीने कमीशन से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अन्य बैंकों के CSP की तुलना में SBI CSP से ज्यादा कमाई होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको SBI CSP (Customer Service Point) लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। 

अगर आप भी अपना SBI CSP (Customer Service Point) शुरु करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

SBI Bank CSP BC Kaise Le
SBI Bank CSP BC Kaise Le

SBI CSP (Customer Service Point) क्या होता है

State Bank of India CSP (Customer Service Point) यानि कि ग्राहक सेवा केंद्र State Bank of India द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में शुरू किए गए एक प्रकार के मिनी बैंक हैं जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अपनी कोई शाखा नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कोई भी CSP उपभोक्ताओं को बैंकिंग से जुड़ी विभिन्न आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। 

SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर दी जाने वाली सेवाएं कौन सी हैं

SBI ग्राहक सेवा केंद्र अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराते हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

Services Available at SBI CSP
Services Available at SBI CSP

इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का Grahak Seva Kendra खोलकर आप अपने नजदीकी लोगों को और भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवा सकते हैं। 

State Bank of India CSP Eligibility/ पात्रता 

  • State Bank of India Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए 
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास वैध पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है
  • आवेदक को कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए
  • आवेदक कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए
  • आवेदक व्यक्ति किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए 
  • आवेदक के पास एक दुकान होनी चाहिए जिसमें बिजली, सिक्योरिटी और इंटरनेट कनेक्शन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए
  • यदि आवेदक के पास अपनी दुकान न हो तो वह किराए की दुकान में भी CSP शुरू कर सकता है 
  • आवेदक के पास नवीनतम टेक्नोलॉजी वाला कंप्यूटर या लैपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस, कलरड प्रिंटर और स्कैनर भी होना चाहिए
  • आवेदक कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए 

SBI CSP Documents Required

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का CSP खोलना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

SBI Bank CSP BC Required Documents
SBI Bank CSP BC Required Documents

SBI CSP/BC Kaise Le/ SBI CSP आवेदन की प्रक्रिया 

  • स्टेप 1: अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाकर ब्रांच मैनेजर से संपर्क करें 
  • स्टेप 2: आपको उन्हें बताना है कि आप एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं
  • स्टेप 3: यदि आप SBI CSP खोलने के लिए पात्र हैं तो ब्रांच मैनेजर आपको स्वयं किसी ऐसी भरोसेमंद कंपनी की जानकारी देंगे जो आपके क्षेत्र में SBI CSP स्थापित करती है
  • स्टेप 4: इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और SBI बैंकिंग कियोस्क के लिए आवेदन करें
  • स्टेप 5: कंपनी खुद आपसे कॉन्टेक्ट करके आपको CSP खोलने में मदद करेगी

इस प्रकार आप आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का CSP यानि ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं। 

महत्वपूर्ण लिंक्स 

Apply for SBI CSP/BC

Official Website 

Join Telegram for More Updates

निष्कर्ष – SBI Bank CSP/BC Kaise Le

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI CSP (Customer Service Point) लेने की प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी दे दी है। अब आप भी इस तरह आसानी से SBI CSP के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों व परिजनों से शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। और साथ ही हमारे WhatsApp Group व Telegram Channel को जरुर ज्वाइन करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join telegram Chennel Join Now

Leave a Comment

सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए WhatsApp Join करें