Toll Plaza Fast Tag New Rules – 15 फरवरी 2021 से National Highways Authority of India (NHAI) ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए सभी व्यवसायिक और निजी वाहनों में FastTag का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। National Highways Authority of India (NHAI) ने टोल प्लाजा पर इस्तेमाल होने वाले FastTags से संबंधित कुछ अन्य नए नियम और दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Toll Plaza Fast Tag New Rules से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
National Highways Authority of India (NHAI) द्वारा जारी किए गए नए नियमों और दिशा-निर्देशों की सबसे खास बात यह है कि जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार NHAI ने ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसी भी वाहन को टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से अधिक इंतजार न करना पड़े।
NHAI ने यह भी कहा है कि टोल प्लाजा ऑपरेटर्स को और अधिक ज़िम्मेदार महसूस करवाने के लिए हर टोल नाके पर 100 मीटर दूर एक पीली रेखा खींची जाएगी। टोल प्लाजा ऑपरेटर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस रेखा से आगे आने पर किसी भी वाहन को अधिक इंतज़ार न करना पड़े।
National Highways Authority of India (NHAI) द्वारा जारी किए गए प्रमुख नए नियम और दिशा-निर्देश निम्नलिखित हैं:
Rule 1:- वाहन का FastTag न होने पर अगर आप FastTag वाले लेन में वाहन ले जाते हैं तो जुर्माने के तौर पर आपसे दोगुना टोल फीस ली जाएगी।
Rule 2:- यदि टोल प्लाजा से गुजरते समय आपके FastTag का रीचार्ज नहीं हुआ है और आपके खाते में निर्धारित टोल टैक्स से कम राशि है तो भी आपसे टोल टैक्स से दोगुना फीस वसूल की जाएगी।
Rule 3:- FastTag की रीचार्ज लिमिट दस हजार रुपए से बढ़ा कर बीस हजार रूपए कर दी गई है।
Rule 4:- कोई भी FastTag अब जारी किए जाने की तारीख से 5 वर्ष की अवधि तक वैध होगा।
Rule 5:- आप यूपीआई/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ वॉलेट जैसे किसी भी ऑनलाइन माध्यम से FastTag का रीचार्ज करवा सकते हैं।
Rule 6:- National Highways Authority of India (NHAI) ने FastTag से संबंधित समस्याओं की रिपोर्टिंग के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1033 है।
Rule 7:- FastTag यूजर्स को सभी FastTag पेमेंट्स पर 2.5% कैशबैक मिलेगा। कुछ टोल नाकों पर टोल पेमेंट्स के लिए 10% तक का कैशबैक भी मिलेगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स – Toll Plaza Fast Tag New Rules
» Join Telegram for More Updates
निष्कर्ष – Toll Plaza Fast Tag New Rules
इस आर्टिकल में हमने आपको Toll Plaza Fast Tag New Rules से जुड़ी सारी महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी है। उम्मीद है कि हमारी यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होगी।
यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों व परिजनों से शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारी लगातार प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp Group व Telegram Channel को जरुर ज्वाइन करें।