BOB WhatsApp बैंकिंग सेवाओं को कैसे सक्रिय करें

देश में मौजूद सभी  सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को आसान तरीके से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए Online Whatsapp  Banking Services की शुरुआत की है ।

जिसमें खाता धारक  अपने घर पर से ऑनलाइन सर्विस के माध्यम में अपने खाते से जुड़ी कई  सर्विस का लाभ ले सकते है 

हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपका WhatsApp नंबर और BOB बैंक अकाउंट का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए। 

इस सेवा को शुरू करने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है ।

यह आप अपने mobile phone से घर बैठे शुरू कर सकते है ।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Contact List में 8433888777 नंबर को सेव करना है ।

इसी नंबर पर "Hi" लिखकर भेज देना है ।

अब आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको भाषा का चयन कर लेना है ।

इसके बाद mobile number पर आए otp (One Time Password) को मैसेज बॉक्स मे टाइप करके send कर देना है ।

अब आगे BOB Update के लिए "Yes" और "No" का चुनाव करके , दी गई जानकारी के अनुसार आपको जो सुविधा इस्तेमाल करनी हो उसके क्रम को मैसेज बॉक्स में टाइप करके दें और सुविधा का लाभ आपको मिल जाएगा

इस तरह आप घर बैठे ही अपने मोबाईल फोन से BOB WhatsApp Banking Services को Activate कर सकते हैं ।