Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023 : हमारी central government समय-समय पर ऐसी स्कीम चलाती रहती है जिससे किसानों को फायदा हो। ऐसी ही एक स्कीम कि आज हम बात करने जा रहे हैं जिसका नाम है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है, कैसे काम करती है, इसमें कैसे Register कर सकते हैं और इसके क्या क्या फायदे हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana योजना 18 फरवरी 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई थी। यह योजना किसानों के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत अगर किसी भी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा, कीटनाशक या फिर बीमारी की वजह से खराब हो जाती है तो उसे बीमा उपलब्ध कराया जाता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के Objective क्या हैं
1. किसानों को एक स्थिर आमदनी दिलवाना
2. किसानों को उत्साहित करना ताकि वह मॉडर्न टेक्निक्स अपनाएं
3. फसल खराब होने से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाना
Conditions for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023
1. बुवाई के वक्त अगर फसल बारिश या किसी और खराब मौसम की वजह से खराब हो जाए
2. अगर फसल बुवाई से कटाई तक के बीच में सूखा, बाढ़, बीमारियां, pesticide या landslides की वजह से खराब हो जाए
3. कटाई के बाद अगर फसल तूफानी या आंधी की वजह से खराब हो जाए
4. जिन फसलों को scheme में notify किया गया है अगर वह फसल किसी प्राकृतिक आपदा, सैलाब या बादल फटने की वजह से खराब हो जाए
Insurance companies जो यह scheme देती हैं
1. IFFCO-Tokio General Insurance Company Ltd.
2. Cholamandalam MS General Insurance Company Ltd.
3. Bajaj Allianz General Insurance Company Ltd.
4. Reliance General Insurance Company Ltd.
5. Future Generali India Insurance Company Ltd.
6. Tata-AIG General Insurance Company Ltd.
7. SBI General Insurance Company Ltd.
8. Universal Sompo General Insurance Company Ltd.
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration Process
इस स्कीम में रजिस्टर करने के लिए किसानों को बस बैंक जाकर एक फॉर्म भरना होता है कि उन्हें कौनसी फसलों का बीमा करवाना है। इसमें किसानों को अपनी जमीन और दूसरे कागजात बैंक में जमा करवाने होते हैं।
अगर किसान पर पहले से कोई लोन या क्रेडिट कार्ड है तो वह उसी बैंक में जाकर बीमा करवा सकता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Claim कैसे मिलता है
अगर फसल खराब हो गई है तो 72 घंटों के अंदर कृषि विभाग को यह सूचना देनी होती है। जानकारी देते हुए यह बताना होता है कि कौन सी फसल बोई गई थी, कितने एरिया में बोई गई थी। इसके साथ साथ इंश्योरेंस पॉलिसी की फोटो कॉपी देना भी जरूरी होता है। इसके बाद कृषि डिपार्टमेंट और इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिसर आते हैं। वा लैंड को चेक करते हैं और अगर सब कुछ सही होता है तो क्लेम अमाउंट किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 में Apply करने की आखिरी तारीख
अगर आप भी एक किसान हैं और इस योजना में रजिस्टर करना चाहते हैं तो 2023 में आप यह 31 जुलाई तक कर सकते हैं। जिन किसानों ने किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं लिया है वह Public Welfare center या insurance portal के ज़रिए इसमें डायरेक्ट register कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Helpline Number
ज्यादा जानकारी के लिए किसान pmfby.gov.in वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। यहां पर वह अपनी एप्लीकेशन भी डाल सकते हैं, प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते हैं और योजना के बारे में और भी जानकारी ले सकते हैं और उन्हें हेल्पलाइन नंबर भी दिए जाते हैं जिस पर फोन करके वह अपने किसी भी डाउट को क्लियर कर सकते हैं।
Apply for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
FAQs – अक्षर पूछे जाने वाले सवाल
Q. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के लिए पात्र कोन है?
Ans: सभी किसान,काश्तकार किसान, जो फसल की खेती करते हैं, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 2023 के लिए पात्र हैं।
Q. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 क्या है?
Ans: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 एक कृषि बीमा योजना है,जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है । इसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीटों या बीमारियों के कारण फसल के नुकसान या क्षति के मामले में किसानों को वित्तीय सहायता और जोखिम कम करना है।